
Yuzvendra Chahal: 'चतुर चालाक चहल...', बर्थडे पर टीम इंडिया के स्पिनर पर हुआ केक अटैक
AajTak
युजवेंद्र चहल सीमित ओवर्स के क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम अंग बन चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर113 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस बॉलर ने 79 विकेट हासिल किए हैं. चहल फिलहाल कैरेबियाई दौरे पर भी गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं. पहले वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए थे.
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 23 जुलाई (शनिवार) को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया के साथ कैरेबियाई दौरे पर गए हैं. पहले मुकाबले में दाएं हाथ के स्पिनर चहल दो विकेट चटकाकर विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम रोल भी अदा किया था.
युजवेंद्र चहल ने अपना बर्थडे शानदार तरीके से मनाया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चेहरे पर केक लगे होने के चलते युजवेंद्र चहल का लुक बदला-सा नजर आ रहा है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'चतुर चालाक चहल... हैप्पी बर्थडे'
चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लाइफ पार्टनर को बधाई दी. धनश्री ने लिखा, 'जीवन एक सफर है, फिर भी कई मायनों में ये काफी सुंदर है. आप बहुत अच्छे इंसान हो, भगवान आप पर हमेशा दयालु रहे. हैप्पी बर्थडे, युजवेंद्र चहल. मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं.'
चहल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चहल अबतक भारत के लिए 65 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम पर 26.80 के औसत से 113 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल रहे.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 23.94 के एवरेज से 79 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने अबतक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.