
Yashtika Bhatia: यास्तिका भाटिया ने 'धोनी स्टाइल' में किया अनुष्का संजीवनी को रन-आउट, हर कोई रह गया हैरान Video
AajTak
भारतीय खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए अनुष्का संजीवनी को चलता कर दिया. सोशल मीडिया पर इस रन-आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. मुकाबले में भारत की जीत से ज्यादा विकेटकीपर यास्तिका भाटिया की चर्चा हो रही है, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी को अनोखे अंदाज में रन-आउट किया.
दीप्ति शर्मा के ओवर में हुआ यह वाकया
यह वाकया पारी के 23वें ओवर में देखने को मिला. दीप्ति शर्मा के उस ओवर में तीसरी गेंद को अनुष्का संजीवनी ने डिफेंस करने की कोशिश की. इस कोशिश में वह क्रीज से थोड़ी बाहर निकल गईं. गेंद बल्लेबाज के करीब ही गिरी थी जिसे यास्तिका भाटिया ने तुरंत उठाकर सीधे विकेट पर सटीक थ्रो कर दिया. यास्तिका ने रन आउट की अपील की जिसके बाद थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया.
रीप्ले में अनुष्का क्रीज से बाहर पाई गईं, जब गेंद स्टंप पर लग रही थी. इस रन आउट को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर यास्तिका की विकेटकीपिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग से भी इसकी तुलना हो रही है.
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवरों में 173 रनों पर ही सिमट गई. एमा कंचना ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली. वहीं निलाक्षी डी सिल्वा ने 32 और कप्तान चमारी अटापट्टू ने 27 रनों का योगदान दिया. खास बात यह रही कि श्रीलंका के तीन बैटर अपना खाता भी नहीं खोल सके.भारत की ओर से रेणुका सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.