
Yashasvi Jaiswal: 'उनसे काफी कुछ...', यशस्वी जायसवाल ने खोला अपनी तूफानी बैटिंग का राज
AajTak
इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में भारत ने अफगानिस्तान पर 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. यशस्वी जयसवाल ने 34 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए.
Yashasvi Jaiswal's strokeful 68 off 34 balls: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं. यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वह टीम को अच्छे स्ट्राइक रेट से अच्छी शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे.
22 साल के यशस्वी ने रविवार को इंदौर में 34 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे 32 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
Explosive batting display with @imVkohli 🤝 That sprint & run-out 😎 Conversations with Captain @ImRo45 🙌 In conversation with fifty-up @ybj_19 👌👌 - By @ameyatilak WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qJgrKwarFA
यशस्वी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा गया था और मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा था.’ इस बाएं हाथ ओपनर ने कहा, ‘मैं ढीली गेंदों पर शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था और मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था. मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था. मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था. मैं अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान दे रहा था.’
भारत की तरफ से 4 टेस्ट और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जायसवाल ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तब वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं अभ्यास सत्र के दौरान कड़ी मेहनत करता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं जो सबसे महत्वपूर्ण है.’

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.