
Yash Dhull Debut Match, Ranji Trophy: यश ढुल ने रचा इतिहास, रणजी डेब्यू की दोनों पारियों में जड़ा शतक
AajTak
यश रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले महज तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले नारी कॉन्ट्रेक्टर और विराग अवाटे यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
Yash Dhull Debut Match: फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले यश ढुल का शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 113 रन बना दिए. उनकी इस पारी के चलते दिल्ली ने मुकाबले को आसानी से ड्रॉ करवा लिया. यश धुल ने 17 फरवरी को तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू किया किया था. यश धुल ने डेब्यू पारी में भी यादगार प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.