
WTC Latest Points Table, IND vs NZ: पुणे टेस्ट हारकर फाइनल की रेस से OUT हो गई टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में झटका लगा है. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद भारत के 62.82 प्रतिशत अंक हो गए हैं.
WTC Latest Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है, जो उसके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.
WTC में भारत के अंकों का प्रतिशत गिरा
पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा है. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद भारत के 62.82 प्रतिशत अंक हो गए हैं. हालांकि भारतीय टीम अब भी टॉप पर काबिज है. वहीं न्यूजीलैंड अब साउथ अफ्रीका को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गया है.
New Zealand stir up the race to the #WTC25 Final with a historic win over India in Pune 👀 #INDvNZ | Read on 👇https://t.co/0QYbooJJlB
अब फैन्स के मन में यह भी सवाल है कि इस हार के बाद क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. तो इसका जवाब है नहीं... हालांकि पुणे टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है.
भारतीय टीम को अब WTC के मौजूदा चक्र में 5 मैच और खेलने हैं. ऐसे में भारत को अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. यदि 4 मैच जीतते हैं, तो जगह पूरी तरह पक्की होगी. 3 टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है. भारतीय टीम को अपने अगले 6 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं. इसमें कीवी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच बचा है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.