WTC Latest Points Table, IND vs NZ: पुणे टेस्ट हारकर फाइनल की रेस से OUT हो गई टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में झटका लगा है. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद भारत के 62.82 प्रतिशत अंक हो गए हैं.
WTC Latest Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है, जो उसके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.
WTC में भारत के अंकों का प्रतिशत गिरा
पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा है. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद भारत के 62.82 प्रतिशत अंक हो गए हैं. हालांकि भारतीय टीम अब भी टॉप पर काबिज है. वहीं न्यूजीलैंड अब साउथ अफ्रीका को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गया है.
New Zealand stir up the race to the #WTC25 Final with a historic win over India in Pune 👀 #INDvNZ | Read on 👇https://t.co/0QYbooJJlB
अब फैन्स के मन में यह भी सवाल है कि इस हार के बाद क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. तो इसका जवाब है नहीं... हालांकि पुणे टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है.
भारतीय टीम को अब WTC के मौजूदा चक्र में 5 मैच और खेलने हैं. ऐसे में भारत को अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. यदि 4 मैच जीतते हैं, तो जगह पूरी तरह पक्की होगी. 3 टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है. भारतीय टीम को अपने अगले 6 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं. इसमें कीवी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच बचा है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
WTC Latest Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. WTC फाइनल के लिहाज से इस मैच का काफी महत्व है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया था. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल रहे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.