
WTC final 2023 Ind vs Aus: भारत को दिखाना होगा 20 साल पुराना जादू... तभी बनेंगे WTC चैम्पियन
AajTak
WTC फाइनल में आज (9 जून) तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) ही शुरुआत करेंगे. अब यदि भारतीय टीम को इस मैच पर अपनी पकड़ बनानी है, तो मैच के तीसरे दिन रहाणे और भरत को बड़ी पारी खेलनी होगी.
ICC WTC final 2023 India vs Australia: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर जारी है, जिसके शुरुआती दो दिनों में कंगारू टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
दूसरे दिन (8 जून) ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.
भारतीय टीम को दिखाना होगा एडिलेड वाला जादू
आज तीसरे दिन (9 जून) भारतीय टीम 151 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. अब यदि टीम इंडिया को यहां से यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो उसे 20 साल पुराना अपना एक जादू दोहराना होगा. टीम इंडिया ने यह जादू तब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था.
दरअसल, हम 2003 के आखिरी में हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की बात कर रहे हैं. उस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला गया था. उस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 556 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया था. टीम इंडिया के लिए स्पिनर अनिल कुंबले ने 5 विकेट झटके थे.
Stumps on Day 2 of the #WTC23 Final!#TeamIndia 151/5 at the end of day's play and trail by 318 runs in the first innings. Join us tomorrow for Day 3 action 👍🏻👍🏻 Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/dT7aOmDMWQ

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.