
WTC Final: बारिश के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को ऐसे रखा बिजी, खेला ये गेम
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज (18 जून) से साउथैम्पटन में शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज (18 जून) से साउथैम्पटन में शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. When rain didn't stop play 😉#TeamIndia members enjoyed a game of dart on the sidelines during the rain break in Southampton 🎯#WTC21 Final pic.twitter.com/nirjCfzjMM साउथैम्पटन में बारिश के बीच भारतीय खिलाड़ी एक अन्य गेम खेलते नजर आए. बीसीसीआई ने पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सदस्य डार्ट खेलते नजर आ रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.