
WPL Auction 2024: 20 साल की काशवी गौतम ने रचा इतिहास, गुजरात की टीम ने इतनी कीमत में खरीदा
AajTak
काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. फरवरी 2020 में काशवी पहली बार सुर्खियों में आई थी. तब काशवी ने अंडर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाए थे.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए शनिवार (09 दिसंबर) को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई में हुई इस नीलामी में खिलाड़ियों पर रुपयों पर बरसात हुई. कुल 165 खिलाड़ियों पर बोलियां लगी हैं, जिसमें 104 भारतीय हैं. इस मिनी ऑक्शन में 20 साल की भारतीय खिलाड़ी काशवी गौतम ने इतिहास रच दिया.
वृंदा दिनेश पर भी लगी बंपर बोली
काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स (GG) ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. काशवी गौतम अब डब्ल्यूपीएल की नीलामी में खरीदी जाने वाली सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं. यही नहीं WPL 2024 की नीलामी में काशवी संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी भी बनीं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. एक अन्य भारतीय अनकैपड प्लेयर वृंदा दिनेश भी 1.30 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स (UPW) में शामिल हुईं.
काशवी बना चुकीं ये खास रिकॉर्ड
फरवरी 2020 में काशवी पहली बार सुर्खियों में आई थी. तब काशवी ने अंडर-19 ट्रॉफी में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी में 10 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. काशवी पहली ऐसी भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने समित ओवर के क्रिकेट में यह कारनामा किया. यानी पुरुष गेंदबाजों को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया और वनडे टूर्नामेंट में यह करिश्मा कर दिखाया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.