
WPL 2023: कौन कटाएगा डायरेक्ट फाइनल का टिकट? मुंबई, दिल्ली और इस टीम के बीच टक्कर
AajTak
इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
Women's Premier League 2023: इन दिनों मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का खुमार जारी है. महिला लीग अब अपने प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) जैसी स्टार टीमों ने एंट्री कर ली है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.
दरअसल, महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में 5 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन में भी जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वह डायरेक्ट फाइनल ही खेलेगी. यानी उसे सेमीफाइनल जैसा कोई मुकाबला नहीं खेलना होगा.
तीनों टीमों के पास टॉप करने का मौका
जबकि नंबर-2 और तीन टीमों के बीच एक प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी. ऐसे में अब मुंबई, दिल्ली और यूपी के बीच टॉप पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लग गई है. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 10-10 अंक हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते दिल्ली की टीम (1.978) टॉप पर काबिज है.
जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई टीम का नेट रनरेट 1.725 है. तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके 8 अंक हैं. मगर इस टीम का नेट रनरेट माइनस में -0.063 है. इन तीनों टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं. तीनों को अब एक-एक मुकाबला खेलना है.
इस तरह यूपी डायरेक्ट फाइनल में पहुंचेगी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.