World Cup Prize Money: क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप साथ, हैरान कर देगा प्राइज मनी का अंतर
AajTak
खेल जगत के लिए अगले तीन-चार महीने काफी अहम होने वाले हैं. इस दौरान क्रिकेट और फुटबॉल के फैन्स को वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. इसके एक हफ्ते बाद के ही फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. दोनों ही वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है...
World Cup Prize Money: अगले तीन-चार महीने खेल जगत के लिए काफी अहम होने वाले हैं. दो हफ्ते में क्रिकेट जगत में टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं.
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. इसके एक हफ्ते बाद के ही फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो जाएगा. दोनों ही वर्ल्ड कप के लिए चैम्पियन टीम को कितनी राशि मिलेगी, इसका भी ऐलान कर दिया गया है.
फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन को 26 गुना ज्यादा इनाम राशि
फैन्स भी यह जानने के लिए आतुर हैं कि आखिर क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली दोनों टीमों को कितनी राशि मिलते हैं. हम आपको बता दें कि दोनों ही वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम को मिलने वाली इनामी राशि में करीब 26 गुने का अंतर है. यानी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिलेगी, उससे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेगी.
ICC ने किया वर्ल्ड कप प्राइज मनी का ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ऐलान किया गया है कि विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी. टी20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एक प्रकार से हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी, जिसका ऐलान कर दिया गया है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.