
World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट... इन दो शहरों में हो सकते हैं सेमीफाइनल
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल आना बाकी है. मगर इस बार सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा हुआ है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना संभव नहीं दिख रहा है.
World Cup 2023 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को आ सकता है. मगर इससे पहले वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, इस बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना संभव नहीं दिख रहा है. यह जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने दी है.
मुंबई-कोलकाता में हो सकते हैं सेमीफाइनल
फैन्स को उम्मीद थी कि एक सेमीफाइनल मैच तो अहमदाबाद में जरूर हो सकता है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. यह दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका खुलासा भी किया है.
सूत्रों के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है. बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा.
5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आगाज

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.