Women's IPL: अंजुम चोपड़ा की जुबानी, जानें महिला IPL कर पाएगा पुरुषों की बराबरी...
AajTak
Anjum Chopra: क्रिकेट लवर्स के लिए इस बार IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) दोगुनी खुशी लेकर आ रहा है. Finally!! Women IPL का आगाज अगले साल होने जा रहा है. BCCI ने इसका ऐलान कर के महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय पहल की है. पुरुष आईपीएल का फैन बेस तो सभी जानते हैं, केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इस लीग को काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है. क्या महिला IPL की भी वही लोकप्रियता देखने को मिलेगी और महिला IPL कर पाएगा पुरुषों की बराबरी..? जानें भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा महिला आईपीएल के बारे में क्या सोचती हैं.
Women's IPL: लंबे इंतजार के बाद महिला आईपीएल (WIPL) होने जा रहा है. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने महिला आईपीएल को हरी झंडी दे दी. इसका आयोजन 2023 में होगा. अगले साल मार्च में WIPL (वुमन इंडियन प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने की पहल की ओर इसे खास कदम माना जा रहा है.
हाल ही में महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर करने का ऐलान किया गया है. और अब WIPL की घोषणा से इसमें चार चांद लग गए हैं. अब तक सिर्फ Men's IPL को ही ज़्यादा महत्व दिया जाता रहा है. महिलाओं के क्रिकेट को लेकर उतना उत्साह नहीं देखने को मिला है. तो क्या अब महिला IPL के आगाज से कुछ बदलाव आएगा और क्या ये पुरुषों की बराबरी कर पाएगा..?
'आजतक' से खास बातचीत में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर रहीं अंजुम चोपड़ा ने महिला आईपीएल के ऐलान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं निश्चित रूप से खुश हूं, दुनियाभर में महिला IPL एक बेहतर इम्पैक्ट क्रिएट करेगा. मुझे लगता है कि 'जितना अधिक आप खेलते हैं, उतना ही बेहतर बनते हैं' और अधिक कॉम्पिटिटिव क्रिकेट आप खेलना शुरू करते हैं. साथ ही, अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं. ये आपको और बेहतर सीखने का मौका देता है.'
बता दें कि क्रिकेटर से सफल कमेंटेटर बनीं अंजुम चोपड़ा ने 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और रिकॉर्ड छह बार वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
यह रातों-रात नहीं हो जाता है, लेकिन...
महिला आईपीएल इस दौर के क्रिकेट में नया बदलाव ला सकता है...? इस सवाल के जवाब में 45 साल की अंजुम ने दो टूक कहा, 'अगर ओवरऑल देखें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना बेहतर कर रहा है तो इसका एक कारण है एक्सपोजर. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर आप क्वालिटी प्लेयर्स के साथ कम्पटीशन करते हैं, बहुत कुछ इतने बड़े लेवल पर सीखते हैं और ऐसे में धीरे-धीरे और लगातार परिवर्तन होता है. हां, यह रातो-रात नहीं हो जाता है, लेकिन आप जितने ज्यादा मैच खेलोगे यह उतना बेहतर बनाएगा.'
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.