
West Indies Test Team vs India: टीम इंडिया को चुनौती देगा 140 KG का 'सबसे वजनदार क्रिकेटर', रोहित शर्मा टेंशन में!
AajTak
West Indies Team vs India for 1st Test 2023: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है. वहीं 140 KG वजन वाले एंटीगुआ के रहकीम कॉर्नवॉल की टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज की कप्तानी क्रेग ब्रेथवेट करेंगे.
West Indies announce 13-man squad for 1st Test vs Team India No Gudakesh, Cornwall returns, 2 uncapped players named: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में दो अनकैप्ड बैटर्स को भी शामिल किया है, वहीं 'सबसे वजनदार खिलाड़ी' स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) की वापसी हुई है. विंडीज टीम की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट संभालेंगे.
वेस्टइंडीज ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई चौंकाने वाले नामों को घोषणा की है. डोमिनिका में टेस्ट के साथ ही भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरुआत करेंगी.
टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को बांग्लादेश ए के साथ हालिया सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज ए के लिए शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली है. वहीं उनके साथी एलिक अथानाज भी टीम में शामिल किए गए हैं. ये दोनों ही टेस्ट डेब्यू के लिए कतार में हैं.
वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स का मानना है कि ये दोनों ही वेस्टइंडीज के लिए लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं. हेन्स ने कहा दोनों ने जिस तरह का प्रदर्शन हाल में वेस्टइंडीज ए टीम के साथ जुड़कर बांग्लादेश दौरे पर किया है, उसने काफी प्रभावित किया है.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा.
रोहित के सामने वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे क्रेग ब्रेथवेट

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.