West Bengal Assembly Election 1st Phase Poll: शुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, TMC नेता पर आरोप
Zee News
सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) ने आरोप लगाया है, टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी तीन मतदान केंद्रों पर धांधली कर रहे थे. मौके पर पहुंचने पर टीएमसी नेता ने उनकी कार पर हमला कर दिया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में पहले चरण (West Bengal Assembly election 1st Phase Poll) के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) की कार पर कांथी में हमला हुआ है. हालांकि हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी गाड़ी में नहीं थे. आरोप है कि उनके ड्राइवर के साथ मारपीट गई है. Under the leadership of TMC block president Ram Govind Das and his wife poll rigging was underway at three polling booths. My arrival here created problem for them to continue with their mischiefs so they attacked my car and thrashed my driver: Soumendu Adhikari, BJP leader. शुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी (Dibyendu Adhikari) ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सौमेंदु अधिकारी के वाहन पर कांथी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से हमला किया गया है. सौमेंदु घायल नहीं हुए हैं. ड्राइवर की पिटाई की गई है. मैंने पुलिस ऑब्जर्वर को सूचित किया है.' — ANI (@ANI)BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?