Delhi Pollution: दिल्ली NCR में प्रदूषण से थोड़ी राहत, करीब 300 पहुंचा AQI
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्रशासन की ओर से सोमवार को दिल्ली NCR के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया था. वहीं अब यहां 12वीं तक की क्लासेज हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश जारी किया गया है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का असर अभी तक जारी है. वायु प्रदूषण के कारण राजधानी समेत दिल्ली NCR की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है, हालांकि मंगलवार 26 नवंबर 2024 की रात तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक बुधवार 27 नवंबर 2024 की सुबह बवाना में 341, जहांगीरपुरी में 330, आनंद विहार में 311, नजफगढ़ में 295 और पंजाबी बाग में 326 AQI दर्ज किया गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?