Chandigarh Blast: बिश्नोई गैंग के निशाने पर रैपर बादशाह! गोल्डी बराड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी
Zee News
Chandigarh Blast: 26 नवंबर मंगलवार की सुबह रैपर बादशाह के चंडीगढ़ के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गोल्डी बराड़ ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है.
नई दिल्ली: मंगलवार 26 नवंबर की सुबह रैपर बादशाह के चंडीगढ़ नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में बताया गया था कि यह धमाका वसूली के लिए किया गया था, वहीं इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस ब्लास्ट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेबर गोल्ड बराड़ का हाथ बताया जा रहा है. The responsibility of the blast in Chandigarh has been taken by gangster Goldy Brar by posting on social media
— Ashu Aneja (@ashuaneja1)
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?