Delhi's Air Disaster: इस सीजन में प्रदूषण की सबसे खराब स्थिति, बेहद कड़े प्रतिबंध लागू
Zee News
Delhi worst Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को खतरनाक स्तर तक पहुंच गई, तथा इस मौसम में AQI का उच्चतम स्तर 493 दर्ज किया गया. राजधानी शहर में ट्रकों पर प्रतिबंध और सार्वजनिक निर्माण कार्यों पर रोक सहित जीआरएपी के तहत चरण 4 के सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
Delhi Pollution News: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को खतरनाक स्तर तक गिर गई, शहर में इस मौसम का उच्चतम औसत 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 493 दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में सबसे सख्त GRAP 4 प्रतिबंध लागू हैं, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उसकी अनुमति के बिना प्रतिबंधों को न हटाएं, भले ही AQI 450 की सीमा से नीचे चला जाए.
More Related News