Delhi Pollution: घने स्मॉग की चपेट में आया पूरा दिल्ली NCR, 400 पार AQI के साथ बड़ी लोगों की मुश्किलें
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली में मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदूषण के कारण छाई इस धुंध में विजिबिलिटी कम रहने के आसार हैं. इससे ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हो सकती है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर अबतक जारी है. बता दें कि गुरुवार 14 नवंबर 2024 को राजधानी की एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच गई. सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) भी 500 पार जा चुका है.
Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है.
'मैंने दो बार गलती की है...', आखिर क्या थीं वो गलतियां जिन्हें नीतीश कुमार भरी जनसभा में गिनाने लगे?
Bihar Byelection 2024: बिहार में उपचुनाव को लेकर माहौल सियासी बना हुआ है. तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान मंच पर खुलेआम कहा कि उन्होंने दो बार गलती की है. जानिए उन्होंने किस गलती के बारे में बात की.