Wedding Dot Con Trailer: मीठी-मीठी बातों में फंसाया, शादी का किया वादा, फिर फ्रॉड... आ रही है चौंकाने वाली 'वेडिंग डॉट कॉन'
AajTak
अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसका नाम है 'वेडिंग डॉट कॉन'. इस सीरीज में मार्क नाम के एक शख्स की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसने कई लड़कियों के साथ शादी के नाम पर फ्रॉड किया.
शादी, प्यार और रिश्तों को चलाना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है अपने लिए एक अच्छा और सच्चा पार्टनर ढूंढ पाना. कोई ऐसा इंसान जिसके ऊपर आप आंख मूंद के ना सही, पर भरोसा कर सकें. आजकल ऑनलाइन और स्पीड डेटिंग की दुनिया में किसी का आपके साथ ढंग से एक दिन बिताना भी मुश्किल है. ऐसे में शादी के लिए किसी पर भरोसा कर पाना अलग ही लेवल का खेल हो गया है, जिसे आज की दुनिया में हर कोई नहीं खेल सकता.
आ रही है एक नई डॉक्यूमेंट्री
अमेजन प्राइम वीडियो अब शादी के इस खेल से जुड़ी सिर चकरा देने वाली कहानी लेकर आ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसका नाम है 'वेडिंग डॉट कॉन'. इस सीरीज में मार्क नाम के एक शख्स की कहानी दिखाई जाने वाली है. मार्क ने देशभर की कई लड़कियों के साथ एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट की मदद से रिश्ते जोड़े. वो सुंदर दिखता था, लड़कियों से उनसे एक दोस्त की तरह बात करना शुरू की और फिर अपनी मीठी-मीठी बातों के जाल में ऐसा फंसाया कि कब उनकी जिंदगियों का अहम हिस्सा बन गया पता ही नही चला.
इसके बाद जो हुआ वो किसी के भी बुरे सपने जैसा था. मार्क ने आगे आने वाले वक्त में पीड़िताओं का शारीरिक, मानसिक शोषण किया और उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल भी किया. इतना ही नहीं, मार्क उन्हें 15 दिनों में छोड़कर भाग गया. उसने अलग-अलग लड़की से अलग-अलग बहाना बनाकर पैसे उधार मांगे. किसी से कहा कि उसकी मां बीमार है, किसी से कहा लोन लेने में मदद कर दे और किसी से कहा कि हमें साथ में एक प्रोजेक्ट के लिए विदेश जाना होगा, इस विदेश अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दो.
उनसे सभी ने एक महीने बाद पैसे लौटा देने का वादा कर लाखों रुपये उधार भी लिये. ट्रेलर में पीड़िताएं बता रही हैं कि उन्होंने 16, 17, 22 यहां तक की 50 लाख रुपये तक मार्क को उधार दिए थे. वहीं एक ने खुलासा किया कि उसने डेढ़ करोड़ रुपये मार्क पर भरोसा कर उसे उधार दिए थे, जो लेकर वो कभी ना मिलने के लिए फरार हो गया. पीड़िताओं का कहना है कि सबसे दर्दभरी बात ये है कि मार्क अपने इतने बड़े फ्रॉड के बाद भी खुला घूम रहा है. उसे इसकी सजा नहीं मिली, जिसका वो हकदार है.
ये कहानी कहीं ना कहीं नेटफ्लिक्स की 2022 में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द टिंडर स्विंडलर' की याद दिलाती है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे देसी टिंडर स्विंडलर नाम भी दे दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने किया है. 29 दिसंबर से आप 'वेडिंग डॉट कॉन' को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.