
Wasim Jaffer: केएल राहुल नहीं... इस प्लेयर को अगला कप्तान मान रहे वसीम जाफर
AajTak
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं, केएल राहुल सीमित ओवर्स क्रिकेट में उप-कप्तानी का जिम्मा संभालते हैं.
टीम इंडिया को इस महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज लिए भारत युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को आयरलैंड भेजने जा रहा है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के कंधो पर रहेगी.
अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी बात कही है. जाफर के मुताबिक हार्दिक को सीमित ओवर्स क्रिकेट में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. साथ ही जाफर ने हार्दिक को भविष्य में कप्तानी का भी दावेदार बताया.
रोहित के बाद मेरी नंबर-1 पसंद- जाफर
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया, 'हार्दिक इसके हकदार हैं. भारतीय चयनकर्ताओं को सीमित ओवर्स क्रिकेट में नेतृत्व के लिए उनपर गंभीरता से विचार करनी चाहिए. खासकर अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, तो मेरी राय में हार्दिक पंड्या पहली पसंद होना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में नेतृत्व किया. आगे जाकर वह शायद रोहित शर्मा के बाद मेरी नंबर एक पसंद हैं.'
जाफर ने आगे कहा, 'अगर रोहित खेल रहे हैं तो मैं चाहूंगा कि हार्दिक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उप-कप्तान बनें. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भूमिका का आनंद लेते हैं और दूसरों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते हैं. हर कोई अपने घर जैसा महसूस करता है. इसलिए रोहित शर्मा के बाद वह मेरी अगली पंक्ति में है.'
गुजरात को जिताया था खिताब

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.