
Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने 'मांकड़िंग' पर रविचंद्रन अश्विन की ली चुटकी, बोले- अब ऐसा करना जरूर
AajTak
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मांकड़ को रन आउट की मान्यता मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन से एक खास मांग की है, इससे पहले मांकड़ को लेकर कई विवाद हो चुके हैं.
क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनुचित खेल’ श्रेणी से हटा दिया. इसके साथ ही गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया और 2022 संहिता में ये बदलाव अक्टूबर से लागू होंगे. नए नियमों में मांकड़ आउट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब इसे कानूनी रूप से वैधता दे दी गई है.
क्या है वीरू की मांग?
मांकड़ ने नियम को लेकर सोशल मीडिया पर भी रविचंद्रन अश्विन को लेकर खूब मजे लिए जा रहे हैं. पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इस नियम को लेकर अपने अंदाज मे चुटकी ली. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'बधाई हो! अश्विन, आपके लिए यह एक अच्छा सप्ताह है, पहले भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, और अब बटलर के साथ इस तरह के रन आउट की साजिश रचने की पूरी आजादी....एक करना जरूर.' . दरअसल, वीरू ने अश्विन से ऐसा करने की मांग रख दी है.
मांकड़ को लेकर हो चुका है विवाद
मांकड़ को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 के सीजन में एक बड़ी विवाद सामने आया था, जब राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में अश्विन ने राजस्थान को जीत की तरफ ले जा रहे विकेटकीपर जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था. इससे पहले और बाद भी कई खिलाड़ी मांकड़ आउट से विकेट निकाल चुके हैं. अब इस नियम को वैधता मिल जाने के बाद किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रहेगी, साथ ही नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज के पास भी एक जिम्मेदारी रहेगी.
क्या कहते हैं नए नियम?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.