
Virat kohli vs James anderson: फिर नहीं दिखेगी एंडरसन-कोहली की जंग? टेस्ट में रही है दिलचस्प लड़ाई
AajTak
इंग्लिश फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 657 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. ओवरऑल लिस्ट में एंडरसन तीसरे गेंदबाज हैं...
Virat kohli vs James anderson: क्रिकेट में किसी बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच हमेशा रोमांचक जंग देखने को मिलती है. मगर यह जंग यदि लंबी चले, तो फैन्स को और भी ज्यादा मजा आता है. ऐसा ही कुछ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हमेशा शानदार जंग देखने को मिली है.
मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर यह भी है कि अब ये कोहली और एंडरसन के बीच जंग शायद ही फिर कभी देखने को मिलेगी. इसका कारण है कि अब जेम्स एंडरसन इसी महीने यानी 30 जुलाई को 40 साल के हो जाएंगे.
ऐसे में बेहद कम उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अगला टेस्ट मैच खेल पाएंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल वनडे वर्ल्ड कप तक कोई टेस्ट मैच शेड्यूल नहीं है. तब तक एंडरसन 41 साल के होने को आ जाएंगे.
एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया
बता दें कि कोहली और एंडरसन जब भी आमने-सामने आए हैं, तब दोनों के बीच बराबरी की जंग देखने को मिली है. अब तक करियर में एंडरसन ने कोहली के सामने 710 बॉल डाली हैं, जिस पर कोहली ने 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 39 चौके जमाए. वहीं, इस टक्कर में एंडरसन ने कोहली को 7 बार अपना शिकार बनाया है.
एंडरसन के खिलाफ विराट कोहली

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.