
Virat Kohli, Uttarakhand: विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा संग पहुंचे कैंची धाम, बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद
AajTak
विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से ब्रेक दिया गया है. अब विराट कोहली अपनी वाइफ उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंचे जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे के लिए विराट कोहली टीम का पार्ट नहीं है और वह वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारत लौट आए है. अब विराट कोहली अपनी वाइफ उत्तराखंड दौरे पर हैं. विराट और अनुष्का ने कुमाऊं के कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया. कोहली और अनुष्का दोनों की ही बाबा नीम करौली महाराज में काफी श्रद्धा है.
जब विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी तो अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करौली महाराज की तस्वीर शेयर की थी. अनुष्का ने साथ ही लिखा था, 'आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है. अनुष्का शर्मा की यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी.
बाबा के दरबार में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. बाबा के भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार बताते हैं. एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी बाबा के दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं. जो एप्पल के प्रोडक्ट का लोगो (LOGO) है, वह भी बाबा के द्वारा ही दिया गया है. कहा जाता है कि बाबा ने स्टीव जॉब्स को अपने मुंह से कटा हुआ सेब दिया था, जिसको प्रेरणा मानते हुए स्टीव जॉब्स ने अपना लोगो बनाया.
बाबा के भक्तों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का नाम भी शामिल है. जकरबर्ग ने एकबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में बताया कि उन्होंने फेसबुक के शुरुआती दिनों में ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के कहने पर कैंची धाम का दौरा किया था. खूबसूरत वादियों में मौजूद इस आश्रम में कई मूर्तियां और मंदिर हैं, जिनमें एक हनुमान जी की मूर्ति भी शामिल है. मंदिरों के सामने एक सफेद बिल्डिंग जिसे वाइट हाउस कहते हैं, इसी में बाबा रहा करते थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.