
Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली नोबॉल के लिए अंपायर पर दबाव बनाते हैं? पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा आरोप
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें लगभग पक्की कर ली हैं. इसी मैच में विराट कोहली के साथ एक नोबॉल विवाद भी हुआ. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही विवाद हुआ था. इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने बड़ा बयान दिया...
Virat Kohli T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ नोबॉल विवाद काफी रहा है. सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कमर की नोबॉल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हाइट की नोबॉल को लेकर कोहली काफी चर्चाओं में रहे.
दोनों ही बार अंपायर ने बॉलर के खिलाफ नोबॉल करार दी. इसका फायदा कोहली को मिला. मगर अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने आरोप लगाया है कि कोहली शॉट खेलने के बाद हाथ से नोबॉल का इशारा करके अंपायर पर दबाव बनाते हैं.
मलिक और वकार ने कोहली पर साधा निशाना
वकार यूनिस ने यह बात पाकिस्तान स्पोर्ट्स चैनल पर कही. उन्होंने कहा कि कोहली बड़े खिलाड़ी हैं. जब वह इस तरह के इशारे करते हैं, तो अंपायर जल्दी दबाव में आ जाते हैं. इसी पैनल में शोएब मलिक भी थे, जिन्होंने कहा कि शायद मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी कोहली से यही कह रहे हैं कि आपने कहा है इसलिए अंपायर ने नोबॉल का फैसला दिया है.
नोबॉल को लेकर कोहली-शाकिब के बीच बहस
दरअसल, टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. इसमें प्लेयर ऑफ द मैच कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन के बीच हल्की-फुल्की बहस भी देखने को मिली.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.