Virat Kohli T20 WC: 'मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख…', विराट कोहली ने बता दिया क्रिकेट वर्ल्ड में सिर्फ एक ही किंग है!
AajTak
विराट कोहली ने एक ऐसी पारी खेल दी है, जिसे शायद क्रिकेट की किताबों में आगे जाकर पढ़ाया जाएगा. ये पारी इतिहास में दर्ज हो गई है, ये यादगार इसलिए भी है क्योंकि कोहली ने एक बार फिर ऐलान किया है कि जंगल में एक ही राजा होता है और क्रिकेट के इस जंगल में वही राजा हैं.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना ‘रश्मिरथी’ में जब भगवान श्रीकृष्ण जब कौरवों को चेतावनी देते हैं, तब अपना विराट रूप दर्शाते हुए सारी दुनिया का दर्शन करा देते हैं. वहां श्रीकृष्ण कहते हैं, ‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख, चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर, नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर.’ यानी ब्रह्माण्ड में जो भी है, वह उनमें ही है. ना उनसे आगे है ना पीछे है.
इन पंक्तियों को क्रिकेट के दुनिया में अगर मौजूदा वक्त में उतारा जाए और किसी एक बल्लेबाज, किसी एक पारी या किसी एक पल में मापा जाएगा तो इतिहास हमेशा विराट कोहली का नाम लेगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में 4 विकेट से हरा दिया. इस ऐतिहासिक जीत के रचयिता विराट कोहली ही थे.
53 गेंद की इस पारी में सबकुछ था, जो एक क्रिकेट खेलने वाले, देखने वाले और उसे जीने वाले के सपनों की याद होती है. यहां एक्शन-इमोशन-ड्रामा-स्ट्रगल सबकुछ था, जो शायद हर किसी को बताया जाता है. क्रिकेट की दुनिया हो या फिर आपकी निज़ी जिंदगी, ये सब तो होना ही है और इन सबसे जो पार पा गया वही किंग है.
क्लिक करें: जमीन पर मुक्के मारे, खुशी के मारे रो पड़े... विराट कोहली का ये अवतार कभी नहीं देखा होगा!
क्रिकेट वर्ल्ड में एक ही किंग है भारत और पाकिस्तान का मैच होने से पहले आईसीसी ने एक पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ‘बादशाह बाबर’ बताया गया था. आईसीसी ने एक पोस्ट भारत-पाकिस्तान मैच के बाद किया जिसमें विराट कोहली को ही एक मात्र किंग बताया गया. फैन्स ने यहां आईसीसी को याद दिलाया कि आखिरकार आपने सच को स्वीकार कर ही लिया.
विराट कोहली पिछले तीन साल से स्ट्रगल कर रहे थे, पहले शतकों का सिलसिला टूट गया. उसके बाद रन आने ही बंद हो गए, कप्तानी गई वो अलग बात है. लेकिन इनमें सबसे बुरा तब हुआ जब यह दिखने लगा कि विराट कोहली खुद से हारते दिख रहे हैं, उन्होंने यह बात स्वीकारी भी थी कि वह कॉन्फिडेंस खोने लगे थे. उन्हें खुद पर भरोसा था, लेकिन वह जाग नहीं रहा था.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.