
Virat Kohli, India vs Pakistan: विराट कोहली आज लगाएंगे ये अनोखा शतक, सौरव गांगुली और कीरोन पोलार्ड को भी पछाड़ेंगे
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 सीजन में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यह मैच दुबई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होना है. इस मैच में विराट कोहली तीन सिक्स लगाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. यह उनके लिए एक नया रिकॉर्ड होगा...
Virat Kohli, India vs Pakistan: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले ढाई साल से बड़ा स्कोर बनाने के लिए तरस रहा है. उन्होंने पिछले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 59 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन वह शतक नहीं बना सके थे.
पिछली पारी से फैन्स को उम्मीद बंध गई है कि कोहली के बल्ले से जल्द ही शतक भी देखने को मिल सकता है. मगर इसी बीच फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि कोहली के बल्ले से भले ही रनों का शतक नहीं बन रहा है, लेकिन वह छक्कों का शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं.
छक्कों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय होंगे कोहली
एशिया कप 2022 में विराट कोहली को आज (4 सितंबर) पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यदि इस मैच में कोहली सिर्फ 3 सिक्स लगाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. इस तरह वह वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी पीछे छोड़ देंगे. पोलार्ड और मैग्सवेल ने अब तक 99-99 छक्के जमाए हैं.
साथ ही कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इस मामले में अभी रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने वर्ल्ड में दूसरे सबसे ज्यादा 165 छक्के जमाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने 172 छक्के लगाए हैं. यानी रोहित के पास भी गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.