Virat Kohli Ind vs WI 2nd Test: विराट कोहली ने 500वें मैच में रचा इतिहास, रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर वेस्टइंडीज को किया पस्त
AajTak
विराट कोहली ने अपने करियर के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया है. कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 87 रन बना डाले. कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. पहले दिन (20 जुलाई) के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. स्टम्प के समय विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे. यानी कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं.
34 साल के कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले. जडेजा और कोहली के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हुई है. कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा (80) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं. खेल के दूसरे दिन कोहली पर फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं.
50 on 500th 👑 . .#ViratKohli𓃵 #INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/0EuVH3Ctsb
विराट ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है. कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया. कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए. विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं. यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन 34357- सचिन तेंदुलकर (भारत) 28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका) 27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 25548- विराट कोहली (भारत)
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.