
Virat Kohli IND vs AUS: जब विराट कोहली से मिले Ashneer Grover, फैन्स से पूछा दिलचस्प सवाल
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारत-पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की एक बीयर बार में मुलाकात हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज 2 रन बनाकर चलते बने थे. उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया था. भारत को भी उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारत-पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की मुलाकात हुई. मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अशनीर ग्रोवर ने कोहली को नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
बेन स्टोक्स को लेकर एक कॉमन पैशन रखने वाले दिल्ली के लड़के क्या चर्चा कर सकते हैं? कोहली को नागपुर मैच के लिए शुभकामनाएं.' बता दें कि अशनीर ग्रोवर भी कोहली की तरह दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लिश टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज 2 रन बनाकर चलते बने थे. उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया था. भारत को भी उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हार्दिक पंड्या के नाबाद 71 रनों की बदौलत 208 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरन ग्रीन के अर्धशतक की बदौलत आराम से टारगेट हासिल कर लिया.
मार्च में भारत-पे से अलग हो गए थे अशनीर
अशनीर ग्रोवर ने भारत-पे के साथ हुए विवाद के चलते इसी साल मार्च में कंपनी छोड़ दी थी. उन्होंने कंपनी के मैनेजमेंट खासतौर से सीईओ सुहैल समीर और चेयरमैन रजनीश कुमार पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया था. वहीं, भारत-पे प्रबंधन ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार पर कंपनी में वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप मढ़ा था.
कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.