
Virat Kohli in T20I Cricket: बिना कहे विराट कोहली ने इस इंटरनेशनल फॉर्मेट से खुद को अलग कर लिया ... नहीं मानते तो देख लीजिए आंकड़े
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
Virat Kohli in T20I Cricket: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों लंदन घूम रहे हैं. उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं छुट्टियां मना रहे हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
अफ्रीका दौरे पर टी20-वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी दे दी है. कोहली अब कब व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते दिखेंगे, खेलेंगे भी या नहीं इस बात अभी कोई जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी से कहा है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कब उपबल्ध होंगे इसकी जानकारी भी वो खुद ही देंगे. मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाई है. वो पिछले 12 महीनों से किसी ना किसी तरह इस फॉर्मेट से दूर ही रहे हैं.
कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. उस मुकाबले में कोहली ने 50 रनों की पारी खेली थी, जबकि उस सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम ने कुल 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत आईसीसी की टी20 रैंकिंग में काबिज टॉप-10 टीमों में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.