![Virat Kohli Hotel Room: कोहली के कमरे का वीडियो लीक, गुस्साए विराट ने कहा- ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/kohli_1-sixteen_nine.jpg)
Virat Kohli Hotel Room: कोहली के कमरे का वीडियो लीक, गुस्साए विराट ने कहा- ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ
AajTak
विराट कोहली के होटल के रूम में घुसपैठ की खबर सामने आई है. कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इसने क्रिकेट जगत को सक्ते में डाल दिया है. कोहली ने खुद इस वीडियो को शेयर किया और कहा कि यह सही नहीं है.
Virat Kohli Hotel Room: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के होटल के रूम में घुसपैठ की खबर सामने आई है. इसने क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया है. कोहली ने खुद इस वीडियो को शेयर किया और कहा कि यह सही नहीं है.
कोहली ने लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं. उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं. मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मगर यह वीडियो डराने वाला है. इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है. यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. कृप्या लोगों को प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें.'
अभी पर्थ की होटल में ठहरे हैं कोहली
बता दें कि कोहली अभी पर्थ की होटल में ठहरे हुए हैं. यहां टीम इंडिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो इसी होटल के रूम का है. यह किसी होटल स्टाफ ने ही बनाया होगा. वीडियो लीक होने पर कोहली ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया और नाराजगी जताई है. वैसे टीम इंडिया को अब अपना चौथा मैच एडिलेड में 2 नवंबर को खेलना है. यह मैच बांग्लादेश से होगा. ऐसे में टीम इंडिया अब एडिलेड के लिए रवाना होगी.
वर्ल्ड कप में जमकर चला कोहली का बल्ला
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.