Virat Kohli-Haris Rauf Friendship: 'बॉडी ठीक है?', प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से पूछा और लगाया गले, VIDEO
AajTak
एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच से पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो चर्चा में है. इस दौरान विराट कोहली और हारिस रऊफ में जबरदस्त याराना देखने को मिला. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, जमकर बातें कीं. दोनों ही खिलाड़ियों में शानदार बॉन्डिंग है. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और रोहित शर्मा में भी मैच से पहले मुलाकात हुई.
Virat Kohli Haris Rauf bromance with Haris Rauf, India vs Pakistan, Asia cup 2023: एशिया कप से सबसे रोमांचक मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. इस मैच में भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तानी की पेस बैट्री शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ के बीच सीधी टक्कर होगी. इस साल का यह सबसे हाइप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है. पल्लेकेल में यह मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो चर्चा में है. इसमें हारिस रऊफ और विराट कोहली एक दूसरे से गले लगते हुए दिख रहे हैं. एक दूसरे का हाल जान रहे हैं. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से पचास ओवर फॉर्मेट को लेकर बात की.
विराट और रऊफ एक दूसरे से मिलकर काफी खुश लग रहे थे. रऊफ ने इस दौरान मोहम्मद सिराज से भी बात की. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम में भी मुलाकात हुई. इसके अलावा किंग कोहली ने पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों शाहीन शाह आफरीदी और शादाब खान से भी मुलाकात की. Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें कोहली-कोहली... रऊफ लगे विराट से गले, दिखी दोस्ती इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया. यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का है. वीडियो में रऊफ विराट से कह रहे हैं, जहां से गुजरता हूं लोग कोहली-कोहली की आवाज लगाते हैं. यह सुनते ही विराट कोहली हंसने लगते हैं. फिर दोनों ही लोग आगे बढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगा लगा लेते हैं.
रऊफ ने विराट से कहा, पागल हो रहे हैं... इस वीडियो में विराट रऊप से पूछ रहे हैं कि बॉडी ठीक है? फिर रऊफ कहते हैं, बस लगे हुए हैं. इस पर विराट रऊफ से कहते हैं कि बड़े लम्बे चौड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं. विराट का इशारा वर्ल्ड कप की तरफ था. यह सुनते ही हारिस रऊफ ने कहा कि बस पागल हो रहे हैं. बैक टू बैक मैच हैं.
मजा आता है आपके साथ, विराट से बोले रऊफ विराट कोहली से वीडियो में हारिस रऊफ कह रहे हैं कि अभी तो अफगानिस्तान से सीरीज खेली है, लेकिन जब आपके साथ खेलते हैं तो मजा आता है. इस दौरान रऊफ ने विराट को पिछले साल नेट में बॉलिंग करने की घटना का जिक्र किया. रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विराट कोहली को नेट में गेंदबाजी की थी.
कोहली और रऊफ में है शानदार बॉन्डिंग वैसे विराट और रऊफ में काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. विराट ने एशिया कप 2022 में अपनी साइन की हुई जर्सी हारिस रऊफ को दी थी. ध्यान रहे ये वही हारिस रऊफ हैं, जिनकी विराट कोहली ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में जमकर धुनाई की थी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.