
Virat Kohli Fan Breaches IPL Security: आईपीएल सुरक्षा में फिर बड़ी चूक... विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा फैन, VIDEO
AajTak
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को छह विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले के दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया. उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी.
Virat Kohli Fan Breaches IPL Security: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. शनिवार (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई.
खिलाड़ियों की सुरक्षा में फिर लगी सेंध
इस मुकाबले में एक गजब वाकया देखने को मिला, जब एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया. उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था. वह फैन कोहली से गले मिलते भी दिखा. हालांकि जल्द ही सिक्योरिटी पर्सन दौड़ कर मैदान पर आए और उन्होंने फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला.
A fan entered into the ground to hug Virat Kohli 🫂#ViratKohli #Jaipur #RCBvsRR #RRvRCB #RRvsRCB pic.twitter.com/TcG1V9ADrU
देखा जाए तो इस सीजन में तीसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वनाखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था. तब रोहित स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और ईशान विकेटकीपिंग कर रहे थे. अचानक अपने पीछे किसी बाहरी व्यक्ति को देखकर पहले रोहित और फिर ईशान डर गए थे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्होंने पकड़कर उस दर्शक को मैदान के बाहर किया.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर भारी पड़े शतकवीर जोस बटलर, RCB को हराकर टॉप पर राजस्थान रॉयल्स

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.