Virat Kohli Centuries List: सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे विराट कोहली... देखें सभी 76 शतकों की लिस्ट
AajTak
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली. कोहली की निगाहें आने वाले सालों में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेगी. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं, उनके बाद विराट कोहली का ही नंबर आता है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में 121 रनों की पारी खेली. मुकाबले के दूसरे दिन (21 जुलाई) कोहली ने चौके के साथ 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मोर्चा संभालते हुए 139 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. फिर विराट कोहली ने फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए यादगार शतक जड़ दिया.
विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी.
In 📸📸@imVkohli celebrates his 29th Test ton 🫡#WIvIND pic.twitter.com/H0DdmUrBm0
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तो सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में उनके बल्ले से शतकों की झड़ी लग सकती है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं, उनके बाद विराट कोहली का ही नंबर है. कोहली ने वनडे में 46, टेस्ट क्रिकेट में 29 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ा है.
विराट कोहली के सभी वनडे शतक
1. 107 श्रीलंका, कोलकाता 24 दिसंबर 2009 2. 102* बांग्लादेश, ढाका 11 जनवरी 2010 3. 118 ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम 20 अक्टूबर 2010 4. 105 न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 28 नवंबर 2010 5. 100* बांग्लादेश, ढाका 19 फरवरी 2011 6. 107 इंग्लैंड, कार्डिफ 16 सितंबर 2011 7.112* इंग्लैंड, दिल्ली 17 अक्टूबर 2011 8. 117 वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 02 दिसंबर 2011 9. 133* श्रीलंका, होबार्ट 28 फरवरी 2012 10. 108 श्रीलंका, ढाका 13 मार्च 2012 11. 183 पाकिस्तान, ढाका 18 मार्च 2012 12. 106 श्रीलंका, हंबनटोटा 21 जुलाई 2012 13. 128* श्रीलंका, कोलंबो 31 जुलाई 2012 14. 102 वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 05 जुलाई 2013 15. 115 जिम्बाब्वे, हरारे 24 जुलाई 2013 16. 100* ऑस्ट्रेलिया, जयपुर 16 अक्टूबर 2013 17. 115* ऑस्ट्रेलिया, नागपुर 30 अक्टूबर 2013 18. 123 न्यूजीलैंड, नेपियर 19 जनवरी 2014 19. 136 बांग्लादेश, फतुल्लाह 26 फरवरी 2014 20. 127 वेस्टइंडीज, धर्मशाला 17 अक्टूबर 2014 21. 139* श्रीलंका, रांची 16 नवंबर 2014 22. 107 पाकिस्तान, एडिलेड 15 फरवरी 2015 23. 138 साउथ अफ्रीका, चेन्नई 22 अक्टूबर 2015 24. 117 ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 17 जनवरी 2016 25. 106 ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 20 जनवरी 2016 26 154* न्यूजीलैंड, मोहाली 23 अक्टूबर 2016 27. 122 इंग्लैंड, पुणे 15 जनवरी 2017 28. 111* वेस्टइंडीज, किंग्स्टन 06 जुलाई 2017 29. 131 श्रीलंका, कोलंबो 31 अगस्त 2017 30. 110* श्रीलंका, कोलंबो 03 सितंबर 2017 31. 121 न्यूजीलैंड, मुंबई 22 अक्टूबर 2017 32. 113 न्यूजीलैंड, कानपुर 29 अक्टूबर 2017 33. 112 साउथ अफ्रीका, डरबन 01 फरवरी 2018 34. 160* साउथ अफ्रीका, केप टाउन 07 फरवरी 2018 35. 129* साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 16 फरवरी 2018 36. 140 वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 21 अक्टूबर 2018 37. 157* वेस्टइंडीज, विशाखापत्तनम 24 अक्टूबर 2018 38. 107 वेस्टइंडीज, पुणे 27 अक्टूबर 2018 39. 104 ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 15 जनवरी 2019 40. 116 ऑस्ट्रेलिया, नागपुर 05 मार्च 2019 41. 123 ऑस्ट्रेलिया, रांची 08 मार्च 2019 42. 120 वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 11 अगस्त 2019 43. 114* वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 14 अगस्त 2019 44. 113 बांग्लादेश, चटगांव 10 दिसंबर 2022 45. 113 श्रीलंका, गुवाहाटी 10 जनवरी 2023 46. 166* श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम 15 जनवरी 2023
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.