Virat Kohli and Naveen ul Haq: नवीन उल हक से लड़ाई के बाद कोहली को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भेजा था मैसेज! इमाम उल हक का दावा
AajTak
आईपीएल 2023 के एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक की झड़प हो गई थी. अब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने उस घटना को याद किया है. इमाम ने दावा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान ने उस वाकये के बाद कोहली को इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू (RCB) के बीच खेला गया मुकाबला विवादों भरा रहा था. उस मैच में RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला खेल से ज्यादा अपने नतीजे से ज्यादा विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई, फिर कोहली और गौतम गंभीर की 'तू-तू, मैं-मैं' के लिए इतिहास में दर्ज हो गया था.
सलमान आगा ने कोहली को भेजा था मैसेज?
अब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने उस घटना को याद किया है. इमाम ने दावा किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा ने उस वाकये के बाद विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा था. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने उस वाकये के बाद कोहली-गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था. वहीं नवीन उल हक की 50 फीसद मैच फीस काटी गई थी.
इमाम उल हक ने एक पॉडकास्ट पर कहा, 'मुझे याद है कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली की अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक से फाइट हो गई थी. यह एक जबरदस्त लड़ाई थी जो खेल के बाद भी जारी रही और गौतम गंभीर भी इसमें शामिल हो गए. यह वायरल हो गया और विराट कोहली बेहद नाराज हुए. इस घटना के बाद सलमान आगा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज करके कहा- कोहली भाई इजी हो जा.'
इमाम ने ये भी बताया कि कैसे विराट कोहली और शादाब खान अच्छे दोस्त बन गए. इमाम कहते हैं, 'विराट बेहद मजाकिया इंसान हैं क्योंकि वह दिल्ली के रहने वाले हैं. वह ज्यादातर पंजाबी में ही बात करते हैं. चूंकि हमने पिछले दो वर्षों में भारत के साथ काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए शादाब और उनके बीच अच्छा रिश्ता है.'
कोहली और नवीन उल हक अब दोस्त बन चुके
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.