
Virat Kohli and MS Dhoni: 'वो हर जगह हैं...', विराट कोहली ने एमएस धोनी को लेकर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
AajTak
विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते नहीं थकते. 34 साल के कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पानी के बोतल की फोटो शेयर की. इस पोस्ट के जरिए कोहली ने बताना चाहा कि धोनी हर जगह मौजूद हैं. विराट कोहली हालिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच की बॉन्डिंग जगजाहिर है. विराट कोहली ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कोहली समय-समय पर मैदान पर या सोशल मीडिया के माध्यम से धोनी के लिए अपना स्नेह दिखाते हैं. कोहली को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रेस्ट मिला हुआ है और वह फिलहाल छुट्टियां बिता रहे हैं.
सोमवार (21 नवंबर) को विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पानी के बोतल की फोटो शेयर की जिसमें एमएस धोनी की तस्वीर भी बनी हुई थी. इस पोस्ट के जरिए कोहली ने बताना चाहा कि वह धोनी हर जगह मौजूद हैं. कोहली ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'वो हर जगह हैं. पानी की बोतल पर भी.'
विराट कोहली ने कुछ महीने पहले धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया था. विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब मैने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे मैसेज आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी. कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं और कई लोग टीवी पर राय देते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है उनमें से किसी और ने मुझे मैसेज नहीं किया.'
धोनी ने कोहली से कही थी ये बात
कोहली ने आरसीबी के एक पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया था कि धोनी ने उन्हें क्या मैसेज किया और इसका व्यक्तिगत रूप से क्या प्रभाव पड़ा. कोहली ने कहा था, 'एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में मेरे पास पहुंचा है, वह एमएस धोनी हैं. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि कि इतना मजबूत बॉन्डिंग और इतना मजबूत रिश्ता उनके साथ है. यह एक दोस्ती है जो बहुत सारे आपसी सम्मान पर आधारित है.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.