
Virat Kohli and Jonny Bairstow: 'विराट कोहली को डिनर के लिए नहीं बुलाया, इसलिए नाराज हुआ', जॉनी बेयरस्टो ने किया झगड़े का खुलासा
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में अहम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी बहस हुई, जिसे अंपायर्स ने शांत कराया...
Virat Kohli and Jonny Bairstow: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है. मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली. दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसे अंपायर्स ने शांत कराई.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लिश प्लेयर बेयरस्टो ने इस झगड़े का खुलासा किया और हंसते हुए कहा कि कोहली को डिनर के लिए बुलाने से मना कर दिया था, इसलिए वह नाराज हुआ.
कोहली बोले- मुंह बंद करो और बैटिंग करो
दरअसल, तीसरे दिन का खेल जब शुरू होने के कुछ देर बाद जब मोहम्मद शमी के ओवर में बेयरस्टो से एक बॉल बीट हुई थी, जिसके बाद स्लिप में खड़े विराट कोहली ने कुछ कहा. इसपर बेयरस्टो ने पलटवार किया तो कोहली उनकी ओर बढ़ आए. इसके बाद कोहली और बेयरस्टो के बीच तीखी बहस हुई, जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई. विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.
कोहली और बेयरस्टो के बीच तीखी बहस को शांत कराने के लिए अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा. दोनों अंपायर्स ने कोहली-बेयरस्टो से शांति बनाए रखने को कहा. जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ, जब मोहम्मद शमी का ओवर खत्म हुआ तब ब्रेक के बीच विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बात हुई. दोनों हंसते हुए नज़र आए.
It's tense out there between Virat Kohli and Jonny Bairstow 😳#ENGvIND pic.twitter.com/3lIZjERvDW

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.