
Virat Kohli: 364 बॉल, 186 रन... AUS के खिलाफ विराट कोहली ने अपनाई ये रणनीति और जड़ दी सेंचुरी
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में कमाल की पारी खेली. कोहली के 186 रनों की बदौलत ही भारत पहली पारी में 571 रन बना पाया और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की लीड ले पाया.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों के इंतज़ार को खत्म किया. विराट कोहली को इस शतक के लिए करीब साढ़े तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने विराट कोहली की पारी के दमपर 571 रन बनाए. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 364 बॉल में 186 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 15 चौके जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 51.09 का रहा. विराट कोहली की यह पारी उनके नैचुरल गेम से काफी अलग थी. जिसका जिक्र कमेंट्री कर रहे कई दिग्गजों ने भी किया और बताया कि यह विराट कोहली के गेम से काफी अलग है.
चौथे दिन का पूरा हाल यहां क्लिक कर जानें...
अटैकिंग है कोहली का गेम लेकिन... विराट कोहली एक लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे. पिछले करीब साढ़े तीन साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे. अहमदाबाद टेस्ट से पहले भी विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहतर नहीं जा रही थी ऐसे में विराट कोहली ने इस मैदान में अपने गेम को बदला और क्रीज़ पर टिके रहने का फैसला किया. विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेली गई इस पारी में सिर्फ 51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यानी वह दो बॉल पर 1 ही रन बना रहे थे.
विराट ने इतनी बड़ी पारी में 15 चौके लगाए और बेहद कम मौके आए जब उन्होंने हवा में कोई शॉट खेला हो. यह बड़ी पारी विराट कोहली की अन्य लंबी पारियों से अलग इसलिए भी है क्योंकि यह उनका नैचुरेल गेम नहीं है. अगर विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जड़े गए 7 दोहरे शतकों को देखें तो उन्होंने औसतन 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. लेकिन यहां 186 रनों की पारी में उनका स्ट्राइक रेट काफी डाउन गया है.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बड़े स्कोर (स्ट्राइक रेट) • 254* बनाम साउथ अफ्रीका, स्ट्राइक रेट- 75.59 • 243 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 84.66 • 235 बनाम इंग्लैंड, स्ट्राइक रेट- 69.11 • 213 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 79.77 • 211 बनाम न्यूजीलैंड, स्ट्राइक रेट- 57.65 • 204 बनाम बांग्लादेश, स्ट्राइक रेट- 82.92 • 200 बनाम वेस्टइंडीज़, स्ट्राइक रेट- 70.67 • 186 बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्ट्राइक रेट- 51.09
आखिरी सेशन में भारत ने बदला था गेम

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.