Virat Kohli 13000 Runs: विराट कोहली छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे....13 हजार रन और पाकिस्तान का बन रह गजब संयोग
AajTak
भारत पाकिस्तान के बीच कोलंबो में होने वाले एशिया कप के सुपर 4 मैच में कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं. विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. अगर वो आज 98 रन बनाते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे.
Fastest 13000 ODI Cricket Runs: वनडे क्रिकेट के इतिहास सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक 13 हजार रन बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली अब तक वनडे में 12902 रन बना चुके हैं. ऐसे में उनके पास भी इस 13 हजारी वनडे रन के क्लब में शामिल होने का मौका है. कोहली लेकिन इन सभी दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं. क्योंकि विराट यदि आज 98 रन जड़ते हैं, तो वो सबसे तेज 13000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
विराट ने अब तक (10 सितंबर पाकिस्तान के मैच से पहले तक) 277 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 57.08 के एवरेज और 93.60 के स्ट्राइक रेट 12902 रन आए हैं. विराट का वनडे में उच्चतम स्कोर 183 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है. वो 46 शतक और 65 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 45 के एवरेज और 95.74 के स्ट्राइक रेट से 540 रन हैं.
सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जड़े थे 13 हजार रन वैसे यह एक गजब संयोग है कि 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर किए थे. उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में ऐसा किया था. उस मैच में सचिन ने 141 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था.एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
ऐसे में विराट के पास भी अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे करने का मौका है, वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. वहीं रिकी पोंटिंग ने 350 मैच की 341वीं पारी में 30 जून 2010 को यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं कुमार संगकारा ने 3 दिसंबर 2014 को 386वें मैच की 363वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं सनथ जयसूर्या ने 428वें मैच की 416वीं पारी में यह कारनाम कर दिखाया था.
भारत vs पाकिस्तान के इस वनडे मैच में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के अलावा भी कई और रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं 1: बाबर आजम यदि भारतीय टीम के खिलाफ शतक जड़ते वो सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे. पाकिस्तानी दिग्गज अनवर ने 20 वनडे शतक जमाए हैं. जबकि बाबर अब तक 19 शतक के साथ दूसरे पाकिस्तानी हैं.2: रवींद्र जडेजा ने अब तक वनडे करियर में 179 मैच खेले, जिसकी 172 पारियों में 197 विकेट हासिल किए हैं. वो 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर सकते हैं. जबकि ओवरऑल 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय होंगे.3: वनडे एशिया कप में इरफान पठान और रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 22-22 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. जडेजा एक विकेट और लेते हैं, तो वो पठान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 4: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा (12 बार) के नाम दर्ज है. सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर ने 9-9 बार ऐसा कर पाए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 8 बार वनडे एशिया कप में 50+ स्कोर बनाया है. पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही वो सचिन और जयसूर्या की बराबरी कर लेंगे.5: वनडे एशिया कप में रोहित शर्मा ने अब तक 24 मैच खेले हैं और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय भी हैं. रोहित ओवरऑल सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. रोहित के इतर पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन और अरविंद डि सिल्वा ने इतने मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित संयुक्त दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
वनडे एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा 28 मैच मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सनथ जयसूर्या और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम हैं, जिन्होंने 25-25 मैच खेले हैं.