
Virat Kohli: विराट कोहली पर कपिल देव के कमेंट पर उस्मान ख्वाजा ने लिए मज़े, बोले- Good Call…
AajTak
विराट कोहली की फॉर्म खराब चल रही है और कई लोगों ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने को कहा है. कपिल देव ने इससे जुड़ा एक बयान दिया, जिसपर अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कमेंट किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लंबे वक्त से एक बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि हर किसी को मौजूदा फॉर्म के हिसाब से तौलना चाहिए.
विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने जो कमेंट किया, उसने काफी सुर्खियां बटोरी. अब इसी पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का कमेंट आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 50 का औसत. गुड कॉल, ऑस्ट्रेलिया भी इससे सहमत है.
दरअसल, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम विराट कोहली को लेकर कपिल देव द्वारा जो कमेंट किया गया, उसे पोस्ट किया.
इसमें कपिल देव ने कहा, ‘जब आपके पास बहुत से ऑप्शन हैं, तब इन फॉर्म प्लेयर्स को खिलाना चाहिए. आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं जा सकते, आपको मौजूदा फॉर्म भी देखनी होगी. आप एक बड़े प्लेयर हो सकते हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आप लगातार पांच गेम में फेल होते हो, तो आपको फिर भी मौका दिया जाए.’
कपिल देव के इसी बयान ने नई बहस छेड़ दी थी. जिसपर उस्मान ख्वाजा का भी कमेंट आया. विराट कोहली को लेकर कई अन्य दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल खड़े किए हैं, जिसमें उनकी जगह रिप्लेसमेंट ढूंढने की बात कही गई है.
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले तीन साल के कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है, मौजूदा वक्त में वह कोई बड़ा स्कोर बनाने से भी चूक रहे हैं. एजबेस्टन टेस्ट में फेल होने के बाद दूसरे टी-20 में जब विराट कोहली उतरे तो सिर्फ 1 ही रन बना पाए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.