
Virat Kohli: बेंगलुरु में पक्का है किंग विराट कोहली का 71वां शतक! बन रहा है ये अजब संयोग
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच जारी सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को शुरू होगा. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में विराट कोहली के पास अपने शतकों का सूखा खत्म करने का खास मौका है.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया इस मिशन के लिए तैयार है, यह एक डे-नाइट टेस्ट होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये मैच भी स्पेशल होने जा रहा है, क्योंकि ये उनके करियर का 101वां टेस्ट होगा. साथ ही बेंगलुरु उनका दूसरा होमग्राउंड ही है. एक सबसे अहम कनेक्शन विराट कोहली के शतकों के सूखे को लेकर भी बन रहा है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 70 शतक लगाए हैं और पिछले करीब ढाई साल से उन्हें 71वें शतक का इंतज़ार है. बेंगलुरु टेस्ट विराट कोहली के लिए ये सूखा खत्म कर सकता है. क्योंकि विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक भी एक डे-नाइट टेस्ट में ही मारा था. बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन में डे-नाइट टेस्ट खेला गया था. तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने पहली पारी में 136 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली का टेस्ट में यही आखिरी शतक था और तब से वह शतक के लिए जूझ रहे हैं.
विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड... कुल मैच- 100 टेस्ट पारी- 169 कुल रन- 8007 औसत- 50.35 शतक- 27 अर्धशतक- 28
'होम ग्राउंड' का मिलेगा फायदा? ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि विराट कोहली का ये सूखा बेंगलुरु के डे-नाइट टेस्ट में ही खत्म होगा. विराट कोहली के लिए बेंगलुरु होम-ग्राउंड के बराबर ही है. आईपीएल में वह करीब एक दशक तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे हैं, शुरुआत से ही इसी टीम के साथ खेल रहे हैं. अगर वनडे की बात करें तो विराट कोहली का आखिरी शतक 2019 में ही आया था, 14 अगस्त 2019 को विराट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उसके बाद विराट कोहली कोई शतक वनडे में भी नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहल के नाम टेस्ट में 27, वनडे में 43 शतक हैं.
बता दें कि भारत ने अभी तक 3 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, इनमें से दो में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है. अगर इस सीरीज़ की बात करें तो भारत 1-0 से आगे है और रोहित शर्मा की नज़र क्लीन स्वीप पर है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.