
Virat Kohli: बिन शतक 954 दिन, 50 से कम की औसत? और कितना लंबा चलेगा विराट कोहली का बुरा दौर
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. जानिए उसके बाद कितने मैच खेले और शतक नहीं लगा सके...
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले ढाई साल से बड़े स्कोर खासकर शतक के लिए तरस रहे हैं. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी दोनों पारियों में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे.
कोहली का यह शतकों का सूखा कुछ दिनों या महीनों से नहीं, बल्कि ढाई साल से चला आ रहा है. यदि दिनों में गिना जाए, तो कोहली 954 दिनों (3 जुलाई तक) से शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली के शतकों का सूखा काफी लंबे समय से चला आ रहा है. यह कितने दिनों तक और चलेगा, यह भी कहना मुश्किल है.
कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया
विराट कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब टीम इंडिया ने 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था. इसमें कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. भारत ने यह टेस्ट तीन दिन में जीत लिया था. इसके बाद से कोहली ने 18 टेस्ट, 21 वनडे और 25 टी20 मैच खेले, लेकिन एक भी बार शतक नहीं लगा सके.
इस दौरान राहुल ने 5 और रोहित ने 4 शतक लगाए
जबकि इसी दौरान केएल राहुल ने 51 और रोहित शर्मा ने 49 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें राहुल ने 5 और रोहित ने 4 शतक लगाए हैं. कोहली ने इस दौरान 18 टेस्ट की 32 पारियों में 27.25 की औसत से 872 रन बनाए. इस दौरान कोहली 4 बार जीरो पर आउट हुए, जबकि 6 फिफ्टी लगाई हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.