
Virat Kohli: तकनीक, टेंप्रामेंट सब सही, बस किस्मत दे रही है विराट कोहली को ‘धोखा’!
AajTak
विराट कोहली की बुरी फॉर्म को अब तीन साल होने को है. कोई शतक नहीं आया है, अब ढंग के स्कोर भी नहीं हो रहे हैं और प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के एक शो में जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान आए, तब उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी एक कहावत सुनाई. जो बताती है कि एक क्रिकेटर की ज़िंदगी में तकनीक और टेंप्रामेंट के अलावा किस्मत का कितना अहम रोल होता है. सलीम खान ने किस्सा सुनाया कि मुश्ताक अली जो बड़े क्रिकेटर थे, वो जब मुंबई आते थे तब हमारे पास आते थे. तब एक बार वक्त पर बात चल रही थी कि वक्त क्या होता है. तब मुश्ताक अली ने बताया था कि जब अच्छा वक्त आता है, जहां बॉल पड़ती है वहां आदमी बैट नहीं घुमाता है जहां बैट घुमाता है वहीं बॉल पड़ती है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने क्रिकेट करियर के उसी दौर से गुज़र रहे हैं, जिसे इस परिभाषा में बुरा वक्त ही माना जाएगा. क्योंकि विराट कोहली पिछले तीन साल से अपने वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं. क्रिकेट फैन्स, साथी क्रिकेटर और खुद विराट कोहली भी अब शायद इस उम्मीद में हैं कि कब वह अपने पुराने रंग में लौटेंगे.
हालांकि, अगर विराट कोहली की कुछ पिछली पारियों को देखेंगे तब आपको एक बदलाव नज़र आएगा. जहां कुछ वक्त पहले तक विराट कोहली कुछ बॉल पर बीट होते दिख रहे थे, या कुछ बॉल उनके लिए अनप्लेयल साबित हो रही थीं वो चीज़ अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन खत्म होने लगी हैं. टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है.
I can watch this shot whole day #ViratKohli pic.twitter.com/FovjldNnBQ
लेकिन उन्होंने अभी तक जितनी भी छोटी-छोटी पारियां खेली हैं और उनमें चुनिंदा शॉट जो खेले हैं वो बताते हैं कि विराट कोहली के पास अभी भी वो दमखम है, जिसके लिए वह पिछले एक दशक से जाने जाते हैं. उदाहरण के लिए विराट कोहली ने जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की पारी के पांचवें ओवर में विराट कोहली ने एक शॉट खेला.
#ViratKohli 2nd odi best shots. pic.twitter.com/MUW9b17mjr

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.