
Virat Kohli: इंग्लैंड नहीं आसान...खराब फॉर्म-एंडरसन का खौफ! विराट कोहली के सामने ये 5 बड़ी चुनौती
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने में अभी लगभग 10 दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में विराट कोहली अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं.
भारतीय टीम के प्लेयर्स प्लेयर्स टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेना है. टीम इंडिया यदि इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले को जीत या ड्रॉ करा लेती है तो वह इंग्लिश जमीं पर चौथी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.
1-5 जुलाई तक होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय फैन्स की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी. सीनियर बल्लेबाज होने के चलते टेस्ट मैच में कोहली पर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरते हैं, ऐसे में उनका बल्ले से रन बनाना काफी जरूरी होगा. कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में उनपर प्रेशर होना स्वाभाविक है.
इंटरनेशनल शतक का सूखा
33 साल के विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली कुल 73 पारियो में 37.54 के एवरेज से 2478 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल थे.
जेम्स एंडरसन का खौफ!
विराट कोहली के टेस्ट करियर को देखा जाए तो वह सात मौकों पर जेम्स एंडरसन के जाल में फंस चुके हैं. 2012 में कोहली एक बार एंडरसन की गेंद पर आउट हुए, वहीं 2014 के दौरे में 4 मौकों पर इस गेंदबाज ने कोहली को अपना शिकार बनाया. हालांकि 2016 और 2018 की सीरीज में कोहली ने बखूबी एंडरसन का सामना किया और एक भी बार जाल में नहीं फंसे. फिर पिछले साल एक बार फिर एंडरसन नाम का भूत कोहली के पीछे पड़ गया और वह दो मौकों पर इस इंग्लिश बॉलर का शिकार बने.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.