
Vinesh Phogat Over Weight Controversy: कल 52 KG था विनेश फोगाट का वजन, रातभर की कोशिश, पानी तक नहीं पिया, सारे जतन हुए फेल
AajTak
Vinesh Phogat over Weight Controversy: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) हो गई हैं, लेकिन उनका वजन कल 52 किलोग्राम था. उनके वजन को कम करने की लाख कोशिशें की गईं. फिर भी सारे जतन फेल हो गए. उनका वजन महज 100 ग्राम ज्यादा बताया गया है.
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Weight Controversy: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने के बाद तमाम भारतीय फैन्स का दिल टूट गया है. पूरा देश दुखी है. वैसे विनेश के इस वजन विवाद को लेकर एक और अपडेट सामने आया है, एक भारतीय कोच ने कहा कि सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया गया.
ऐसे हुई वजन कम करने की कोशिश मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्लिंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने हर संभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था, वह आज सुबह आखिरी कोशिश में सॉना में थी. वह विनेश ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में है. वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी. उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया है.
विनेश फोगाट हुईं बेहोश अस्पताल में भर्ती विनेश फोगाट के इस मामले मे बेहोश होने की खबर सामने आई है. विनेश फोगाट को पेरिस में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं. विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं. वह ठीक और स्थिर हैं. अब आराम कर रही हैं. भारतीय दल के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई विकल्प नहीं है.
Vinesh Phogat didn't sleep whole night after reaching final & was working hard to shed extra 2 kg, but missed mark by 100 gram, is now hospitalized. How do we even recover from this? This is probably the most cruel, shattering, heartbreaking incident in Indian Sports History 💔 pic.twitter.com/clsvak1mQR
पूरे भारत में रोष, पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट विनेश के अचानक डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने के बाद पूरे भारत में गम और रोष का माहौल है. AAP नेता संजय सिंह ने तो ओलंपिक बहिष्कार की बात कर डाली. वहीं तमाम राजनैतिक और मनोरंजन और खेल जगत से भी विनेश के डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) होने की खबर सामने आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट लिखा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.