
Vijay Merchant: टीम इंडिया का वो क्रिकेटर... जिसने एवरेज के मामले में डॉन ब्रैडमैन को दी थी टक्कर
AajTak
विजय मर्चेंट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मर्चेंट का औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे बेहतर है. विजय मर्चेंट भारत की तरफ से टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए. विजय मर्चेंट भी उन्हीं में से एक थे, जिनका जन्म साल 1911 में आज ही के दिन (12 अक्टूबर) मुंबई में हुआ था. व्यापारी परिवार में जन्मे विजय मर्चेंट भारत की तरफ से टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 40 साल 21 दिन की उम्र में शतक (154 रन) लगाया था.
विजय मर्चेंट की काबिलियत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 71.64 की औसत से रन बनाए. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे बेस्ट एवरेज है. ब्रैडमैन का फर्स्ट क्लास एवरेज 95.14 का रहा था. अगर हम केवल रणजी ट्रॉफी के मैचों को शामिल करें तो उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर है. रणजी ट्रॉफी में विजय मर्चेंट ने 98.75 की औसत से 3639 रन बनाए थे.
1933 में किया टेस्ट डेब्यू
विजय मर्चेंट को सबसे पहले यूनिवर्सिटी लेवल के से प्रसिद्धि मिली, बाद में जाकर उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई (तब बॉम्बे) का प्रतिनिधित्व किया. रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने के बाद दिसंबर 1933 में इंग्लिश टीम के खिलाफ वह अपना टेस्ट डेब्यू करने में कामयाब रहे. हालांकि डेब्यू टेस्ट मैच में मर्चेंट कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों इनिंग्स को मिलाकर महज 53 रन बना सके.
साल 1936 में विजय मर्चेंट ने इंग्लैंड का दौरा किया जहां मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 114 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. उस इनिंग के दौरान मर्चेंट ने मुश्ताक अली (112) के साथ पहले विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की थी. दोनों की शतकीय पारी के चलते भारत वह टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा था.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले सभी 10 टेस्ट मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.