
VIDEO: रोड से फिसलकर खाई में गिरी कार, फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी, बचाई शख्स की जान
AajTak
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं. शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट पिच पर अपनी गेंदों से आग उगलते हैं. वह विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देते और उनके लिए काल साबित होते हैं. लेकिन वह क्रिकेट के इतर अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत इमोशनल और विनम्र इंसान हैं. क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद शमी रिलैक्स मोड में हैं. वह इन दिनों नैनीताल में छुट्टियां बिता रहे हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है. इनकी कार नैनीताल में पहाड़ी रास्ते से नीचे खाई की ओर जा गिरी. यह मेरी गाड़ी के ठीक आगे चल रहे थे. हमने इन्हें सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया.' वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज और उनके साथी दुर्घटनाग्रस्त कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद शमी भारत के वनडे विश्व कप अभियान में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों में एक प्रमुख नाम थे. दुर्भाग्यवश फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके. वह लीग चरण के शुरुआती 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया यादगार प्रदर्शन
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज को खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने 7 मुकाबलों में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. इसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट का हॉल भी शामिल है, जो विश्व कप में किसी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. इस सीरीज के लिए शमी समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में फिलहास 1-0 से आगे है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.