Video: बुखार, कंधे में इंजरी, आंखों में दर्द, फिर भी 9 घंटे पानी में कार्तिक आर्यन ने किया शूट
AajTak
'चंदू चैंपियन' में मुरलीकांत पेटकर के किरदार में ढलने के लिए कार्तिक ने हर वो काम किया, जिससे वो पर्दे पर एक एथलीट के रूप में नजर आ सकें. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शूट का एक छोटा सा हिस्सा शेयर किया है. इसमें वो ठंडे पानी में स्विमिंग सीखते दिख रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज के कई दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. उनके रोल में ढलने के लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत की है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शूट की एक क्लिप शेयर की है, जिसे देखकर पता चलता है कि मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा है.
बुखार में कार्तिक ने किया शूट 'चंदू चैंपियन' में मुरलीकांत पेटकर के किरदार में ढलने के लिए कार्तिक ने हर वो काम किया, जिससे वो पर्दे पर एक एथलीट के रूप में नजर आ सकें. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शूट का एक छोटा सा हिस्सा शेयर किया है. इसमें वो ठंडे पानी में स्विमिंग सीखते दिख रहे हैं. फिल्म से पहले कार्तिक को स्वमिंग नहीं आती थी. पर अपने रोल के लिए वो एक प्रोफेशनल स्विमर बन गए.
फिल्म की ट्रेनिंग करते हुए उनके कंधे में चोट आई. बुखार भी आया, आंखों में दर्द झेला, फिर भी शूट करने से नहीं रुके. कार्तिक ने 9 घंटे तक पानी में शूट किया. अपने किरदार के लिए कार्तिक की लगन और मेहनत ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को भी इंप्रेस कर दिया. यहां तक कि कार्तिक के ट्रेनर भी उनकी मेहनत से काफी खुश दिए. फिल्म रिलीज से पहले कार्तिक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि 'चंदू चैंपियन' के लिए उन्होंने दो साल तक मिठाई को हाथ तक नहीं लगाया. कड़ी ट्रेनिंग, त्याग और डेडिकेशन के जरिए वो फिल्म के कैरेक्टर के साथ न्याय कर पाए, जिसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है.
फैन्स हुए हैरान कार्तिक आर्यन का वीडियो देखकर फैन्स हैरान नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- कार्तिक आप रियल चैंपियन हो. दूसरे ने लिखा- 'चंदू चैंपियन' के लिए आपसे बेहतर चॉइस कोई नहीं हो सकती थी. वहीं कई लोग कार्तिक के डेडिकेशन की दाद दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैन्स का कहना है कि कार्तिक इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनने वाले हैं.
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा राजपाल यादव, विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और अनिरुद्ध दवे ने अहम भूमिका निभाई है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.