VIDEO: कार्टून देख 'सुपरहीरो' बनने चला बच्चा, TV का कर दिया ये हाल..
AajTak
वायरल वीडियो (Viral Video) में कार्टून कैरेक्टर (Cartoon Character) की नकल करते हुए एक बच्चे को देखा जा सकता है. लेकिन बच्चे ने टीवी देखते-देखते कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए.
टीवी पर अपने पसंदीदा कार्टून को देखकर कई बच्चे उससे जुड़ जाते हैं. कभी-कभी तो वे कार्टून कैरेक्टर जैसी नकल करने लगते हैं. लेकिन किसी एक्शन कैरेक्टर को कॉपी करना माता-पिता की जेब को महंगा पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक वायरल वीडियो में. (सभी फोटो- स्क्रीन ग्रैब) दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्टून कैरेक्टर की नकल करते हुए एक बच्चे को देखा जा सकता है. लेकिन बच्चे ने टीवी देखते-देखते कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए. ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है. जिसमें बच्चा कार्टून देखते हुए अचानक से किसी सुपरहीरो की नकल करने लगता है. इसी बीच वह कमरे में पड़े सामान को उठाता है और टीवी पर फेंकने लगता है. In a moment that is equal parts cute and costly, a young boy in China broke his mom’s TV because he was trying to ‘help’ the superhero on-screen fight a monster 😭 pic.twitter.com/1t1KtTsUZDRedmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.