![US की इस महिला ने पैदा किए 13 बच्चे, पालन-पोषण के लिए करती हैं इतना खर्चा, जानकर हो जाएंगे हैरान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/03/2748002-sara.png?im=FitAndFill=(600,315))
US की इस महिला ने पैदा किए 13 बच्चे, पालन-पोषण के लिए करती हैं इतना खर्चा, जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee News
48 साल की सारा सारा वोल्फग्राम अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. उनके कुल 13 बच्चे हैं. सारा का हमेशा से सपना था कि उनका एक बड़ा परिवार हो. सारा ने पिछले 22 सालों में कुल 14 बच्चों को जन्म दिया है.
नई दिल्ली: आज के समय में बढ़ती महंगाई के चलते लोग फैमिली प्लानिंग सोच-समझकर ही करते हैं. आमतौर पर घर पर जितने जितने ज्यादा बच्चे होते हैं उतना ही ज्यादा खर्चा भी होता है. इसके लिए आजकल लोग कम बच्चे ही पैदा कर रहे हैं, हालांकि इसके उलट अमेरिकी की एक महिला ने 13 बच्चों को जन्म दिया है. 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया है कि कैसे वह अपने इतने सारे बच्चों का पालन-पोषण करती हैं और उनकी पेरेटिंग के लिए उनका कितना खर्चा आता है.
More Related News