Upcoming IPO: अब आ रहा ये आईपीओ... जिस कंपनी में लगा है शाहरुख-अमिताभ समेत इन स्टार्स का पैसा
AajTak
IPO Alert: मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स ने अपना आईपीओ पेश करने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) पास दस्तावेज जमा कराए हैं. इस कंपनी में कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स का पैसा लगा है.
साल 2024 खत्म होने वाला है और इस साल भारतीय आईपीओ मार्केट में खासी बहार देखने को मिली है. इस साल कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यू लॉन्च किए और ये सिलसिला साल का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होते-होते भी जारी है. अगला साल भी IPO Market के लिए शानदार रहने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इस बीच मुंबई बेस्ड एक कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers) ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराएं हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने पैसा लगाया है.
इतना हो सकता है IPO का साइज श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी (Sri Lotus Developers and Realty) ने सेबी (SEBI) के पास अपना आईपीओ (IPO) लाने और इसके जरिए बाजार से रकम जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टर यानी DRHP जमा करा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के निवेश वाली इस कंपनी के आईपीओ का साइज 792 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस कंपनी का हेडऑफिस Mumbai में ही है.
इन एक्टर्स ने किया है कंपनी में निवेश Sri Lotus Developers में जिन बॉलीवुड स्टार्स ने निवेश किया है, उसकी लिस्ट लंबी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पैसा लगाया है, जबकि किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी इसमें इन्वेस्ट है. इसके अलावा कंपनी के शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में मनोज वायपेयी Manoj Bajpai) से लेकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तुषार कपूर, एकता कपूर, जितेंद्र तक शामिल हैं. हालांकि, इन स्टार्स ने कंपनी के शेयरों में कितना निवेश किया है, उसका खुलासा नहीं हो सका है.
प्रमोटर्स के पास हैं कंपनी के 91% स्टेक ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी बाजार से 792 करोड़ रुपये की राशि फ्रेश शेयर जारी कर जुटाएगी. यानी कंपनी का कोई भी प्रमोटर्स इसमें अपनी हिस्सेदारी सेल नहीं करेगा. इस रियल एस्टेट कंपनी में 91 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी प्रमोटर्स की ही है. जबकि बाकी की हिस्सेदारी में शाहरुख-अमिताभ समेत अन्य बॉलीवुड स्टार्स और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है. इस लिस्ट में आशीष कंचौलिया, एनएवी कैपिटल, डोवटेल ग्लोबल फंड समेत मिनरवा वेंचर्स शामिल हैं.
रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा नाम श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई में रियल एस्टेट सेक्टर का एक बड़ा नाम है और ये न सिर्फ रेसिडेंशियल लग्जरी बिल्डिंग्स बनाती है, बल्कि कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हुई है. बीते नवंबर 2024 में ही इस कंपनी ने अपने तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. प्रोमोटर्स के अलावा इस कंपनी में 150 शेयरहोल्डर्स शामिल है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.